जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामपुर के युवक को लिया हिरासत में , यह है आरोप

SHARE:

मुजस्सिम खान
रामपुर : कश्मीर घाटी में सिविलियंस पर हुए आतंकी हमलों के बाद पुलिस और आर्मी के क्रैकडाउन में कई  युवकों को हिरासत में लिया गया है आतंकी संगठनों से संबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश के रामपुर का एक 19 वर्षीय युवक भी जम्मू पुलिस की हिरासत में है सूचना मिलने पर उसके परिजन हैरान हैं क्योंकि वह घर से जम्मू-कश्मीर नहीं बल्कि पंजाब रोजी रोटी कमाने गया था, लेकिन अचानक की जम्मू से उसके पिता के मोबाइल पर कॉल आई जिससे घर वालों को पता चला कि उनका बेटा जम्मू के गांधी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में हैं | इस खबर को सुनने के बाद जहां परिवार के लोग हैरान हैं वहीं स्थानीय खुफिया एजेंसी और पुलिस भी जानकारी जुटाने में लग गए हैं| जम्मू के थाना गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार इस युवक को जम्मू कश्मीर एसओजी ने भारत के पूजा स्थलों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान मैं बैठे लोगों के साथ शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है|

 युवक के पिता ने बताया कि साहब अनस मेरा बेटा है उसकी उम्र 19 साल है और वह पंजाब बटाला में यहां से काम करने गया था दाढ़ दातों का काम करता है जो लैब में बनाए जाते हैं दात उखेरने ने लगाने का, बाद में वह जम्मू कैसे पहुंचा इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है | |मुझे रात 8:30 बजे कॉल जम्मू से आई थी पुलिस स्टेशन से उन्होंने बताया हमारी हिरासत में है कि आपका लड़का हमारी हिरासत में है मैंने उनसे पूछने की कोशिश की कि वह किस केस में है किस वजह से पकड़ा गया है उन्होंने यह बात बताने से इनकार कर दिया मुझे कुछ नहीं बताया |
मेरे बेटे का नाम अनस हैं उसकी उम्र 19 साल है वह यहां से गया था 30 सितंबर में पंजाब के बटाला में सुबह से यहां पर रामपुर के L.I.U एक ऑफिसर थे टांडे से कोतवाल साहब भी थे इंस्पेक्टर और मीडिया वाले भी आए हैं|सभी लोगों ने मुझसे इस बात की जानकारी ली है.L.I.U वालों ने हमें बताया था कि जो धार्मिक स्थल होते हैं मस्जिद मंदिर वगैरह इसके फोटो किसी कश्मीर के लड़के के नंबर पर सेंड कर दिए उस वजह से आपका बच्चा पकड़ा गया है। में मोटर मैकेनिक हूं मेरे चार बेटे हैं बाहर तो साहब यह लगभग 14, 15 साल की उम्र से यह बाहर ही है उसने रुद्रपुर भी काम किया था वह भी गांव से बाहर ही है एक या डेढ़ साल हो गया अब वह पंजाब ही रहता है |
कभी कोई जिक्र नहीं आया मेरे यहां जम्मू कश्मीर का कोई बैठते उठते दोस्त बताता कोई जिक्र मेरे यहां नही आया हैं | जम्मू का, बस हरियाणा का और पंजाब का जिक्र आया हैं क्योंकि बेटा बताता था हरियाणा में उसके भाई बंधु वगैरह काम करते हैं दाढ़ दातों की लैब है वहां पर अब उम्मीद यह है कि साहब जो होगा बेहतर होगा सच में अगर गुनहगार है तो फसेगा और जायज़ में सच हैं तो छूट जाएगा इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है मेरे पास।
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!