खंड विकास अधिकारी कार्यालय ने मौत से 6 दिन पहले जारी किया प्रमाण पत्र

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।।खंड विकास अधिकारी कार्यालय फतेहगंज पश्चिमी पर तैनात स्टाफ ने लापरवाही की सभी हदे पार कर दी है। जिसके चलते एक ग्राम विकास अधिकारी ने गांब चितौली में एक जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया । महिला के बेटे ने जिलाधिकारी से शिकायत करके सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।गांब चिटौली निवासी दिनेश चंद्र शर्मा ने शिकायत करके जिला अधिकारी को बताया है। उनकी माँ सत्यवती उनके साथ रहती थी। उन्होंने अपनी जमीन की रजिस्ट्री उनकी पत्नी नीलम के नाम वीती 23 अप्रैल को करायी थी।रजिस्ट्री आंवला तहसील में कई गयी है। रजिस्ट्री करने के बाद वीमारी से 26 अप्रैल को उनका निधन हो गया था। उनके निधन का प्रमाण पत्र लेने के लिए उन्होने एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया।जिस पर एसडीएम ने खंडविकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया। जब दिनेश चन्द्र शर्मा ने खंडविकास कार्यलय पहुँचकर ग्राम विकास अधिकारी मोरपाल गंगवार से अपनी माँ सत्यवती का मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा तो उन्होने ने 20 अप्रैल को मृत्यु होने का प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही।यह सुनकर वह भौचक रह गए। इस बाबत उन्होने जिलाधिकारी से शिकायत करके  सचिव के  खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!