बरेली | कोतवाली पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को एक मुखबिर की सूचना पर चौपला ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी रखा था | कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली बरेली पर वर्ष 2010 में वादी जगमोहन पुरी पुत्र मदनगोपाल पुरी निवासी 35 / बी-2 रामपुर बाग ने अपनी सेन्ट्रो कार न० यूपी 25 ए0सी0 3013 के चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस की विवेचना में अभियुक्त अखिलेख उर्फ शिवा पुत्र सोमवीर थाना जवा जनपद अलीगढ़ , विक्रम पुत्र विजेन्द्र निवासी अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद , रोहित पुत्र ओमवीर निवासी जोया थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद , सुखवीर पुत्र मिहीलाल निवासी बसगोई थाना सासनी जनपद हाथरस के नाम प्रकाश में आये थे | पुलिस ने इस मुकदमे के सम्बन्ध में सुखवीर को छोड़ सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था । लेकिन इस मुकदमें में वांछित अभि० सुखवीर पुत्र मिहीलाल जनपद हाथरस पिछले 10 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 25000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। आज पुलिस ने अभियुक्त सुखवीर को कोतवाली पुलिस ने चौपला ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया |
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पिछले दस सालों से फरार अभियुक्त सुखवीर को गिरफ्तार किया है | सुखवीर कार चोरी के एक पुराने मामले में वांछित था | सुखवीर पुत्र मिहीलाल निवासी बसगोई थाना सासनी जनपद हाथरस का रहने वाला है |पुलिस अभियुक्त को माननीय कोर्ट के सामने पेश करेगी |
