राजकुमार
Advertisement
बरेली | फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में शनिवार को भाकियू नेता और कार्यकताओं ने नगर में कैंडल मार्च निकाला । लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या पर कस्बा में नगर पंचायत कार्यालय से लोधी नगर चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर उनकी आत्मा को शांति के लिए पांच मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च में भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान राकेश कुमार अरविन्द सिंह सोमबंशी जिला मीडिया प्रभारी हितेश राठी रितिक सिंह विशाल अमर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष से फतेहगंज पश्चिमी सूरज सिंह विशाल दिवाकर राहुल दिवाकर सुमित पाल मिथुन चुन्नी लाल गंगवार अंकित चौधरी रमेश अंकित जाट ब्लॉक उपाध्यक्ष मीरगंज जितेंद्र श्रीवास्तव तहसील मीडिया प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह उदय प्रताप सिंह इश्तियाक अंसारी तहसील सचिव मीरगंज ,रजनीश गंगवार एडवोकेट दीपक कुमार, रिजवान, चेतराम गंगवार के साथ आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: cradmin
Post Views: 8