एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

SHARE:

इंस्पेक्टर मामले की जानकारी देते हुए
 

कमलेश शर्मा

यूपी के शाहजहांपुर मे एंटी करप्शन की टीम ने तहसील का राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । बरेली की एन्टी करप्शन टीम ने 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो मेड़बंदी के नाम पर 12 हजार  की रिश्वत ले रहा था पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन बरेली से शिकायत कर रिश्वतखोर कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ वाया है। फिलहाल पकड़े गए रिश्वत खोर कानून गो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Advertisement

कांट थाना क्षेत्र के कुरिया कला गांव निवासी अरुणेश अग्निहोत्री ने भ्रष्टाचार अधिनियम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी थाना चौक कोतवाली के  तहसील सदर मे तैनात  कानूनगो महेंद्र पाल सिंह खेत में मेड़बंदी के नाम पर 12000  हजार की रिश्वत मांग रहा है। पैसे ना देने पर महीनों से चक्कर लगवा रहा है और फाइल कैंसिल करने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथो पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और आज पैसे देते हुए तहसील के बाहर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।   पुलिस ने कानून गो के खिलाफ थाना चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कानूनगो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है
 एंटी करप्शन टीम इंस्पेक्टर  मो0 इश्तियाक ने बताया कि  अरुणेश  ने  शिकायत की थी थाना चौक कोतवाली के  तहसील सदर मे तैनात  कानूनगो महेंद्र पाल सिंह खेत में मेड़बंदी के नाम पर 12000  हजार की रिश्वत मांग रहा है। पैसे ना देने पर महीनों से चक्कर लगवा रहा था | अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार द्वारा एक टीम बनाई गई , टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपी को रंगे  हाथ

रिश्वत लेते पकड़ लिया | इस सम्बन्ध में आगे की कार्रवाई  प्रचलित है |  

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!