
मौलाना तकरीर की पार्टी आई एम सी लड़ाई विधानसभा चुनाव
आईएमसी 40 छोटी पार्टियों के साथ लड़ेगी चुनाव
सभी धर्मों को साथ लेकर चुनाव लड़ने की मौलाना ने की वकालत
आईएमसी की स्थापना के मौके पर मौलाना तौकीर ने की घोषणा
राजकुमार
बरेली। आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आईएमसी की बीस साल पूरे होने पर पार्टी के 7 अक्टूबर को स्थापना दिवस बरेली के फाइव लैन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया गया। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने केक भी काटा इसी के साथ बैंकट हाल में सभा का आयोजन किया मौलाना ने बोलते हुए कहा की आगामी चुनाव 2022 में सरकार गठबंधन की बनेगी। और बताया की इस बार उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं हुए प्रदेश में दंगे की बात कहते हुए कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इस बजह से कहीं भी दंगे नहीं हो रहें है। भाजपा ही दंगा कराने वाली पार्टी है और आज भाजपा सत्ता में तो दंगे हो ही नहीं सकते इसी के साथ बताया कि इस बार 2022 के चुनाव में आइएमसी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर एक विधानसभा क्षेत्र अपन प्रत्याशी उतारेगी।सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी ने मुसलमानों को सिर्फ और सिर्फ चुनाव में इस्तेमाल करने का काम किया है।




