सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- हम समझते हैं अपनों को खोने का गम,

SHARE:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को   सिद्धू मूसेवाला के गांव में उनके परिजनों से मुलाकात की. पंजाब के मानसा में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की और दुःख प्रकट किया. इस हत्या की वजह से मान सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिवंगत गायक और पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के गांव मानसा में उनके आवास पर पहुंचकर पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मानसा में उनके गांव मूसा में मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल ने मूसेवाला के पिता को गले लगाकर दुख व्यक्त किया.

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा “पंजाब के बेटे और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी को राहुल गांधी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है. इसलिए हम समझते हैं- अपनों को खोने का दर्द.”

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!