सांड के हमले में तीन घायल

SHARE:

sand hmla

फतेहगंज पश्चिमी।। गांब टिहर खेड़ा  में दसवा संस्कार स्थल पर बैठे तीन ग्रामीणों को एक बिगड़ैल सांड ने हमला करके घायल कर दिया। खेतो पर काम कर रहे ग्रामीणों ने लाठी डंडे दिखाकर सांड को दौड़ाकर घायलों को बचाकर उन्हें अस्पताल भेजा है।
गाँब टिहरखेड़ा निवासी देवेन्द्र के दिवंगत पिता सुखदेव का सोमवार को दसवाँ संस्कार हो रहा था। दसवा स्थल पर मेहमान और ग्रामीण बैठे हुए थे। इसी बीच दोपहर के बाद अचानक एक बिगड़ैल सांड ने बैठे हुए लोगो पर हमला बोल दिया। कुछ लोग तो भाग गए लेकिन देवेन्द्र और गांब के ही चेतराम और विशारत गंज निवासी रूपेन्द्र कुमार भागने  से पहले जमीन पर गिर गए। जिससे सांड ने तीनों को सींगों से घायल कर दिया।चीख पुकार के बीच आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर आये तब सांड भागा। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर  वन विभाग के अधिकरियों को सूचना दी लेकिन कोई नही पहुंचा।

Advertisement

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!