शीशगढ़। पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। आरोपी के पास से सट्टे से जुड़ा सामान और नगदी भी बरामद की गई है।
उपनिरीक्षक अमर जीत सिंह ने बताया कि वह बुधवार शाम हमराह सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लखा तिराहे पर बंद दुकान के सामने एक व्यक्ति सट्टे की पर्ची लगा रहा है। सूचना पर दबिश दी गई तो मौके से नईम शाह पुत्र मोहब्बत शाह निवासी पंजाबी कॉलोनी, थाना बहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास से सट्टे के नंबर लिखी पर्ची, गत्ता, पेन और 270 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी आसपास खड़े लोगों से “एक के बदले नब्बे रुपये” देने की आवाज लगाकर सट्टा खेलवा रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 28