बरेली। देवरनियां कोतवाली क्षेत्र में एक विधवा महिला के घर में आधी रात घुसकर छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल पुत्र कालीचरन उसके घर में घुस आया और जब उसने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद पीड़िता ने 23 अगस्त को देवरनियां कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरपाल के खिलाफ छेड़छाड़ और धम की देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35