- निदा बोली – दबाव बनाने वाले मेरे अपने रिश्तेदार
बरेली ।आलाहजरत हेल्पिंग सोसायटी के अध्यक्षा निदा खान ने एक बार फिर चर्चा में है | निदा खान ने अपने पूर्व पति शीरान रजा खां सहित अन्य पर भाजपा को छोड़ने के दवाब बनाने के साथ हमला करने का आरोप लगाया है | निदा का तहरीर पर बारादरी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | आलाहजरत खानदान की बहू और तीन तलाक पीड़ित निदा खान ने मीडिया को बताया कि उनके सगे मामा के यहां से शादी के लिए बुलावा आया था तो ऐसे में जाना बनता था | जब मै वहां पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह पहले भाजपा को तौबा कहूं उसके बाद ही उसे शादी में शामिल होने देंगे |
जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो काफी भीड़ आ गई इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और मामला शांत हो गया | पुलिस के जाते ही फिर मामला गर्म हो गया | सभी लोग एक ही बात पर अपना मत बनाये हुए थे कि वह भाजपा से तौबा करे | जब मैने पूछा भाजपा से तौबा करने का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि भाजपा एक नॉन मुस्लिम पार्टी है आजतक किसी बरेलवी मुसलमान ने उसे सपोर्ट नहीं किया है | तुमने भाजपा के लिए सपोर्ट के साथ प्रचार का काम किया है जो नॉन मुस्लिम काम है | इसलिए तुम्हे तौबा करना पड़ेगी | इसी बीच कुछ धक्का मुक्की भी हुई जिसमें उसे कुछ छोटी मोटी चोटे भी आई | घटना के सम्बन्ध में मैने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है |
निदा ने बताया कि दवाब बनाने वाले मेरे अपने रिश्तेदार है | हमला करने के मामले पर निदा ने कहा कि भले घटना में उनके हलकी फुल्की चोटे आईं हो लेकिन उनकी इच्छा जान लेने की थी | लेकिन पुलिस सही वक्त पर आ गई जिसके चलते घटना होने से बच गई |बता दे कि पुराने शहर के सहदाना निवासी निदा खान का निकाह वर्ष 2015 में आला हजरत परिवार के सदस्य शीरान रजा खां से हुआ था। कुछ ही महीने बाद -पति पत्नी में विवाद हो गया । इसके बाद से प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। इस बीच निदा खान ने आला हजरत फाउंडेशन बनाकर तीन तलाक पीड़िताओं की मदद के लिए अपनी एक संस्था बना ली तबसे वह बड़ी संख्या में तीन तलाक पीड़िताओं के हक़ की आवाज उठाने का काम कर रही है |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वादिनी ने तहरीर दी है | तहरीर में बताया गया है कि व्हाट्सएप्प के माध्यम से उनके रिश्तेदार को यह धमकी दी गई थी कि उन्होंने एक पार्टी विशेष को ज्वाइन किया है इस वजह से उनका सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है | साथ में यह भी कहा गया कि अगर वह माफ़ी मांग लेती है तो उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी |
पुलिस ने पीड़िता तहरीर के आधार पर धारा 147 ipc , 323 ,506 ,67 आईटी एक्ट में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | मामले की विवेचना की जा रही है जो तत्व आएंगे उसके हिसाब से आगे कार्रवाही की जाएगी | एसएसपी ने यह भी बताया कि वादिनी की पूर्व में शीरान नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी | इसके बाद कोर्ट में इनका केस चल रहा था | न्यायलय के आदेश पर प्रतिपूर्ति भी वादिनी को मिलता है |दोनों में पारिवारिक विवाद है पूर्व में भी भी कई मुकदमें लिखे गए है | विवेचना के बाद निष्पक्ष कार्रवाही की जाएगी |

Author: newsvoxindia
Post Views: 43