बरेली । प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखंड में आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा के अनावरण समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों का आज प्रात: बरेली में क्रमश: श्री धोपेश्वरनाथ मंदिर, श्री तपेश्वरनाथ मंदिर, श्री त्रिविटीनाथ मंदिर, श्री वनखंडी नाथ मंदिर तथा श्री अलखनाथ मंदिर में सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर त्रिविटीनाथ मंदिर में पूर्व केंद्रीय मंत्री, माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार तथा अन्य गणमान्य लोगों ने केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए।
डीएम ने धोपेश्वरनाथ में किये दर्शन
केदारनाथ धाम के समारोह के सजीव प्रसारण का अवलोकन करने के उपरांत ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर धोपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मंदिर के मुख्य पुजारी के सानिध्य में उन्होंने पूर्ण विधि विधान के साथ दर्शन एवं आरती आदि पूजा कर्म सम्पन्न किए।
