पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में 41 % परीक्षार्थियों हुए शामिल

SHARE:

बरेली। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बरेली में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और कुल 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई गई थी। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 14,641 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा के पंजीकरण कराया गया था। परीक्षा दो पालियों में कराई गई।परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर ज़िलाधिकारी, नगर श्री महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की पहली पाली में 7036 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 8605 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 5904 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 8737 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार करीब 40 से 41  प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।
पीसीएस की परीक्षा पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़िलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर ज़िलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की एक बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री रामजी मौर्य एवं डॉक्टर हरेश प्रताप सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में आयोग के नियमानुसार सारी तैयारियां पूर्ण की जाएं। उसी अनुसार पकीक्षा केंद्र बनाए गए थे और परीक्षा सम्पन्न कराई गई। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!