बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र में घर से दवा लेने के लिए निकली महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही महिला के घर मे कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक फरीदपुर क्षेत्र के गांव लोंगपुर निवासी मोहिनी देवी (45) पत्नी भूकम पाल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।परिजनों ने बताया मोहिनी देवी मंगलवार सुबह दवा लेने के लिए गांव लोंगपुर घर से फरीदपुर जा रही थी तभी रास्ते में पड़ने वाली फरीदपुर रेलवे लाइन पार कर रही थी इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मोहिनी देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी । परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। मोहनी देवी अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़कर गई गई । वहीं मोहनी के परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। जानकार बताते है कि लापरवाही के वजह से रेलवे ट्रेक पर हादसे होते है। आमतौर पर लोग उन रास्ते से गुजरने के दौरान रेलवे के विकल्पों का प्रयोग नहीं करते है । और जल्दबाजी दिखाते हुए रेलवे ट्रेक को पार करने की कोशिश करते है और हादसे का शिकार हो जाते है।
