जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बरेली की सड़कों की मरम्मत आदि के कार्यों की समीक्षा

SHARE:

workshop

बरेली, 16 सितम्बर। जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने गढ्ढा मुक्ति के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद के विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी, मीरगंज, आंवला, भोजीपुरा, नवाबगंज, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर एवं शहर के 624 मार्गों पर लगभग 910 किलो मीटर लम्बाई में गढ्ढा मुक्ति का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा विशेष मरम्मत का कार्य 204 किलो मीटर सड़क पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि इस कार्य की कार्ययोजना बनाकर सड़कों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

Advertisement

जिलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद में सड़कों को गढ्ढा मुक्ति कार्ययोजना के सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में माननीय विधायक शहर डा. अरूण कुमार, माननीय विधायक भोजीपुरा  बहोरन लाल मौर्य, माननीय विधायक फरीदपुर डा. श्यामबिहारी लाल, माननीय विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा, माननीय विधायक बहेड़ी  छत्रपाल गंगवार, माननीय विधायक आंवला व बिथरीचैनपुर के प्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पीडब्लूडी विभाग, पीएमजेएसवाई सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

  जिलाधिकारी ने विधानसभा वार सड़कों के कुल 200 मार्गों का निर्माण, चौड़ीकरण, मरम्मत आदि के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इनमें कुछ सम्पर्क मार्ग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों का निर्माण किया जाना है उसके लिए साइट पर तत्काल तैयारी शुरू कर दी जाए ताकि बारिश के समाप्त होते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने कहा कि प्रस्तावित कार्य के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सड़कों की स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सड़क का कार्य कराएं, उससे पहले उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य का शुभारम्भ कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का प्रत्येक स्तर पर नियमित अनुश्रवण किया जायेगा। किसी भी स्तर पर निम्न स्तरीय कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से वसूली की जायेगी।   उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि स्वयं भी इन सड़कों के निर्माण कार्य पर कड़ी   निगरानी रखेंगे, उनकी फीडबैक रिपोर्ट के आधार पर यदि किसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!