बहेड़ी केसर शुगर मिल पर किसानों का पिछले पेराई सत्र का लगभग 144 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया अब तक लंबित है। भुगतान न होने से किसानों में गहरा आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 19 जनवरी 2026 को गन्ना समिति बहेड़ी पर धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है।
किसान नेताओं का कहना है कि पूर्व धरने के दौरान मिल प्रबंधन ने 31 दिसंबर 2025 तक संपूर्ण भुगतान का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बाद भी बकाया नहीं चुकाया गया। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 19 जनवरी तक भुगतान नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की होगी।
गन्ना भुगतान लंबित रहने से किसान बैंक ऋण, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू खर्चों को लेकर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। मामले में अब तक कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई न होने से किसानों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर और सीओ अरुण कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।




