फतेहगंज पूर्वी -उधार के पैसे मांगने पर दंपति को जमकर मारा पीटा। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु भेजा है।ग्राम टिसुआ निवासी जगदीश शरण ने गांव के ही गोमिदराम को पांच हजार रुपए उधार दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब गोमिदराम ने पैसे नहीं लौटाए तो आज जगदीश ने अपने रुपए वापस मांगे तो गोमिदराम गालियां देने लगा। जब गालियां देने से मना किया तो गोमिदराम ने जगदीश को लाठी डंडों से मारा पीटा। जब जगदीश को बचाने उसकी पत्नी आई तो गोमिद ने उसे भी जमकर मारा पीटा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मारपीट में गोमिद के भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर सभी घायलों को उपचार हेतु भेजा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18