दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, युवाओं ने दिखाया दमखम

SHARE:

बरेली। मेरा युवा भारत, बरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 व 18 दिसंबर को रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल रहीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं।

प्रतियोगिता में कबड्डी बालक व बालिका वर्ग, खो-खो, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और चक्का फेंक सहित कई खेल आयोजित किए गए। इसमें विकासखंड आलमपुर जाफराबाद, फरीदपुर, शेरगढ़ और क्यारा के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कबड्डी बालक वर्ग में फरीदपुर की इंडियन बॉय टीम विजेता और आलमपुर जाफराबाद की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कबड्डी में दुर्गा टीम क्यारा ने प्रथम तथा रानी लक्ष्मीबाई टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में चाहरपुर की टीम विजेता रही।

लंबी कूद बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय और प्रज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सैंडी प्रथम, ओमेंद्र द्वितीय और शिवांश तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नीलम प्रथम, आरती द्वितीय और शीला तृतीय रहीं।

गोला फेंक में कंचन यादव ने प्रथम, सोनम ने द्वितीय और नीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भाला फेंक में ममता प्रथम, प्रिया द्वितीय और कीर्ति तृतीय रहीं। कार्यक्रम का आयोजन उपनिदेशक पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें भूपेंद्र सिंह, विशाल यादव, अनीता वर्मा, फिरोज सिद्दीकी, विमल कुमार, मानवेंद्र सिंह सहित युवा क्लब अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!