आप नेता सुनीता गंगवार किसानों के समर्थन में बैठी धरने पर , प्रशासन के फूले हाथ पैर

आप नेता सुनीता गंगवार ने किसानों के बकाया के लिए दिया धरना

SHARE:

पीलीभीत । बरखेड़ा बजाज चीनी मिल के वादा खिलाफी  और नियत  तिथि पर गन्ने का भुगतान न किए जाने पर आक्रोशित किसान व पैनी नजर सामाजिक संस्था ने मिल में पहुंचकर धरना दिया। संस्था अध्यक्ष ने कहा लगातार किसानों को गन्ने का भुगतान न देकर तारीख दी जा रही है ।वह भी प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता में चीनी मिल ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए वादे को भी नकार दिया,जिसको लेकर संस्था अध्यक्ष ने सुनीता गंगवार ने कहा कि यह किसानों के साथ एक बहुत बड़ी धोखाधड़ी है ।

 

 

किसानों को पिछले वर्ष का मूल्य नहीं मिल पाया और इस वर्ष का गन्ना मिल ने भर लिया जिस पर किसानों को ब्याज भी नहीं दिया जाता है लगातार किसान अपनी आवाज उठा रहे हैं और मिल प्रशासन अपनी बद नियति का प्रमाण दे रहा है। संस्था अध्यक्ष ने यह भी बताया की मिल प्रशासन ने पिछले धरने में अलग-अलग संगठनों के नेता पहुंचे थे उन सभी नेताओं से अलग-अलग वार्ता खामोशी के साथ करके उनको निजी फायदा पहुंचकर खामोश कर दिया उन्होंने किसानों के बजाय चीनी मिल का साथ दिया लेकिन पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सुनीता गंगवार किसानों के साथ खड़ी है ।और खड़ी रहेगी।

 

सुनीता गंगवार ने पीलीभीत में चीनी मिल के खिलाफ खोला मोर्चा

संस्था अध्यक्ष ने मिलकर यह भी आरोप लगाया कि यह एक घिनौना खेल दलाली का मिल के द्वारा चल रहा है जिसमें नेता के रूप में जो दलाल है वह अपना मोटा पेमेंट लेकर चले जाते हैं और छोटा किसान जो संगठित नहीं है कमजोर है उसका पेमेंट रोक दिया जाता है संस्था अध्यक्ष ने मिल से जिन-जिन किसानों के पेमेंट हुए हैं उनका संपूर्ण डाटा भी मांगा है जिसको देने में मिल प्रशासन आनाकानी कर रहा था क्योंकि उससे कई सारी सच्चाइयां खुल जाएंगी संस्था अध्यक्ष ने किसानों से अपील की कि ऐसे दलाल नेताओं और दलाल संगठनों से जनता अपने आप को दूर रखें उनका बहिष्कार करें।

 

 

धरने को समाप्त करने के लिए मिल प्रशासन लगातार प्रयास करता रहा तहसीलदार बीसलपुर व बरखेड़ा थाना के थाना प्रभारी की मध्यस्थता में लिखित 8 जनवरी तक पूर्ण भुगतान करने का आश्वासन दिया और इस आश्वासन पर खड़े न उतरने पर संस्था अध्यक्ष ने कहा कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करना प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसी शर्त पर किसान वापस जाएंगे संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 8 तारीख के भुगतान के बाद अगले सत्र का 12 जनवरी से भुगतान किया जाएगा यह भी मिल से आश्वासन लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!