सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली।  नवाबगंज पुलिस  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को  गिरफ्तार किया है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट लिखकर क्षेत्र का माहौल खराब होने की कोशिश की थी। इसी दौरान किसी जागरूक व्यक्ति ने नवाबगंज पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी युवक  गिरफ्तारी की मांग की थी। नवाबगंज पुलिस मुताबिक युवक ने अपने व्हाट्सअप नंबर पर आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था जिसके बाद दूसरे समुदाय में पोस्ट से  भावना को ठेस पहुंचाने की बात कही गई थी और लोगों में घटना को लेकर भी रोष था।
पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर अभियुक्त हबीब अंसारी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। नवाबगंज पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवक हबीब अंसारी ने अपने स्टेटस पर भड़काऊ पोस्ट किया था।  इसके एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए थे और कार्यवाही की  मांग करने लगे। नवाबगंज पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।  हबीब के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2 ) के तहत कार्रवाई की गई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!