मुमताज,
बरेली। देवरनियां थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने रविवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो जारी कर अपनी सास पर घर बर्बाद करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर एक शाहाबाद निवासी पूरनलाल का 22 वर्षीय पुत्र गोपाल रविवार देर रात पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्से में घर से निकल गया और जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल से सूचना मिलने पर देवरनियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मृतक गोपाल द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह अपनी सास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि “जो कुछ करा रही है, मेरी सास करा रही है।” पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।



