योग आश्रम संचालक ने पड़ोसियों पर गाली-गलौज व धमकी देने का लगाया आरोप, पुलिस से सुरक्षा की मांग

SHARE:

 

बरेली के बी.डी.ए. कॉलोनी करगैना, सुभाष नगर स्थित एक योग व नेचरोपैथी आश्रम के संचालक महाराज सुखदेव सिंह ने पड़ोसियों द्वारा लगातार गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से खुद की और अपने आश्रम की सुरक्षा की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, महाराज सुखदेव सिंह पिछले तीन महीनों से राधा कृष्ण मंदिर के पास एक नेचरोपैथी एवं योग आश्रम का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उनका आरोप है कि दिनांक 3 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच पड़ोसी युवक “अपन” अपनी पत्नी के साथ स्कूटी (संख्या यूपी 25 EK-3662) से आए और आश्रम परिसर में गाली-गलौज करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि “दो मिनट में आशाराम बापू बनाकर हरिजन एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा लगवा देंगे।”

पीड़ित का कहना है कि अगले ही दिन 4 जुलाई को सुबह उसी युवक के पिता कैलाश शराब के नशे में आश्रम पहुंचकर लेबर और मिस्त्री समेत खुद उन्हें धमकाने लगे। यह पूरी घटना पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई बताई जा रही है और इसके प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद हैं।

महाराज सुखदेव सिंह ने एसएसपी बरेली से मांग की है कि इस तरह के विवाद से बचाने के लिए उन्हें और आश्रम को सुरक्षा दी जाए तथा आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई गंभीर विवाद या अपराध न हो।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!