तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
भोजीपुरा। मजदूरी पर ले जाए गए ठेकेदार के 5500 रुपये हड़पने और काम न करने का मामला सामने आया है। रुपये की मांग करने पर आरोपियों ने ठेकेदार के बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव लखमपुर निवासी ठेकेदार लालाराम ने बताया कि वह भोजीपुरा के ही गांव कर्मपुर ठाकुरान निवासी पंकज, विशाल और रचित को मजदूरी कराने के लिए उत्तराखंड के गुंजी इलाके में ले गया था। इन लोगों को बयाने के तौर पर 5500 रुपये दिए गए थे। आरोप है कि तीनों मजदूर काम किए बिना ही चोरी-छिपे वहां से भाग आए।
लालाराम के पुत्र तेजपाल जब रुपये मांगने उनके घर पहुंचा तो पंकज, विशाल और रचित ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। घायल तेजपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पंकज, विशाल और रचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
