बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने लगभग डेढ़ महीने पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष सनी चौधरी के कुशल नेतृत्व के चलते संभव हो पाई।
दरसल घटना 20 जुलाई को हुई थी, जब ग्राम उदयपुरापुर निवासी भागीरथ अपनी पत्नी कमलेश के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक ने टक्कर मार दी। और हादसे में महिला कमलेश के कान का कुंडल छीनकर आरोपी फरार हो गए थे। बाद में घटना में गंभीर रूप से घायल कमलेश की मौत हो गई थी।
मामले में थाना भमोरा पुलिस ने 351/25, 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चांदपुर मार्ग पर मौजूद है। इस पर प्रभारी उप निरीक्षक भमोरा योगेश प्रताप सिंह व उनकी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी वाहीद पुत्र हबीब शाह निवासी ग्राम सनईया रानी, थाना सीबीगंज, जिला बरेली को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से पीली धातु का कुंडल भी बरामद हुआ।
पूछताछ में वाहीद ने बताया कि उसने अपने साथी शोएब पुत्र सत्तार निवासी मीरगंज के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार दोनों पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश प्रताप सिंह, थाना भमोरा, उपनिरीक्षक केशव कुमार, थाना भमोरा, हेड कांस्टेबल अखलेश कुमार ,कांस्टेबल दीपक कुमार, थाना भमोरा आदि रहे । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
