बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर चौकी के पास निवासी महिला ने किराएदार से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर उसके देवर ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़िता 35 वर्षीय शहनाज पत्नी अजय ने बताया हम दोनों ने लव मैरिज की है दोनों लोग बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास रहते हैं 2 साल से मकान में अजय नाम का किराएदार रहता है आये दिन उसकी पत्नी रीना लड़की शिवानी लगातार कमेंट्स करती रहती है , इस बात को लेकर झगड़ा होता रहता है।
Advertisement
सुबह फिर इन लोगों ने झगड़ा किया गुस्से में आकर चूहा मार दवा खा ली और हालत बिगड़ने पर देवर अनिल ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहनाज का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है किराएदार से मकान खाली कराने की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 1