फतेहगंज पश्चिमी में क्लीनिक पर इलाज के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर व स्टाफ फरार, क्लीनिक सील

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के लोधी नगर स्थित एक क्लीनिक पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद डॉक्टर और पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। परिजनों ने महिला को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

जानकारी के अनुसार, रहपुरा जागीर निवासी छेदालाल की पत्नी गीता (32 वर्ष) को बुधवार सुबह बार-बार उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद डॉक्टर की क्लीनिक  में भर्ती कराया गया था। पूरे दिन इलाज चलता रहा, लेकिन गुरुवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह करीब 7 बजे गीता ने लंबी सांसें लेना शुरू किया और फिर उसकी सांसें थम गईं। यह देख क्लीनिक पर मौजूद स्टाफ घबराकर फरार हो गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते गीता की मौत हुई। मृतका के पति छेदालाल ने क्लीनिक संचालक सहित  अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तहरीर पुलिस को दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि जांच में क्लीनिक पर कोई डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं मिला। मौके से 10 बेड, बोतल लगाने का सामान, विभिन्न दवाइयां, जिनमें कुछ एक्सपायरी भी थीं, बरामद हुईं। क्लीनिक के संचालन से संबंधित कोई पंजीकरण प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर ही क्लीनिक को सील कर नोटिस जारी कर दिया गया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि यदि तीन दिन में वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते, तो आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!