बरेली। बहेड़ी में एक महिला की रोडवेज बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के घर में मातम छा गया।

गांव आंखा गोटिया निवासी 50 वर्षीय किसबरी पत्नी स्वर्गीय नबी अहमद बृहस्पतिवार को बेटे आसीब को मंडनपुर स्थित डॉ. सकील के यहां भर्ती देखने गई थीं। बेटे को खाना खिलाकर लौटते समय जैसे ही वह कट पर पहुंचीं, तभी किच्छा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसबरी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
करीब दस वर्ष पहले ही उनके पति का निधन हो चुका था। मृतका की तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी।




