अवधेश कुमार
बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र से पति-पत्नी और ‘वो’ की एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। बचपन का प्रेम, शादी के बाद बना अविश्वास और फिर हुई एक युवक की बेरहमी से हत्या। मामला सैंथल का है, जहां 5 दिसंबर को खेत में मिले युवक मुकेश मौर्य के शव ने सनसनी फैला दी थी। पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।

बचपन का प्यार, शादी के बाद विवादों की जड़
मुकेश मौर्य अपने पड़ोस में रहने वाली नगमा से बचपन से प्यार करता था। नगमा भी उसे पसंद करती थी, लेकिन बाद में उसकी शादी शानू नाम के युवक से हो गई। शादी के बाद भी नगमा और मुकेश के बीच संपर्क बना रहा, जिसकी भनक उसके पति को हो गई थी।
वारदात के दिन क्या हुआ था
5 दिसंबर को मुकेश, नगमा के घर पहुंचा। दोनों ने कमरे में साथ बैठकर शराब भी पी। इसी दौरान शानू घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, लेकिन नगमा ने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर शानू दीवार फांदकर अंदर गया। वहां का नज़ारा देखकर वह हैरान रह गया , नगमा और मुकेश एक ही बिस्तर पर बैठे थे।
गुस्सा, विवाद और फिर हत्या
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र के अनुसार, शानू ने पहले अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की कि वह शादीशुदा है और दूसरे युवक के साथ संबंध बनाकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है। इस पर नगमा ने पति का साथ देते हुए मुकेश को खत्म करने का फैसला कर लिया।शराब के नशे में धुत मुकेश का नगमा ने गला दबा दिया। बाद में शानू की मदद से शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया गया।
सर्विलांस से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जब सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो शक की सुई नगमा और शानू पर आकर टिक गई। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कहानी का अंत—विश्वासघात और मौत
मुकेश मौर्य को शायद अंदाजा भी नहीं था कि जिसे वह सबसे ज्यादा चाहता है, वही उसकी मौत की वजह बन जाएगी। रिश्तों की उलझन और गलत फैसलों में एक युवक जान चली गई ।




