जब ख्वाब बन जाए धोखा: नौकरी न मिली तो बना फर्जी इंस्पेक्टर, मोहब्बत के नाम पर रचाई शादी

SHARE:

अनुज सक्सेना

बरेली: कहते हैं कि मोहब्बत में लोग पहाड़ लांघ जाते हैं, पर जब मोहब्बत के साथ बेरोजगारी और झूठ की जुगलबंदी हो जाए तो अंजाम अक्सर सलाखों के पीछे होता है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बेरोजगार युवक ने अपनी मोहब्बत को पाने के लिए खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया, वर्दी पहनी, शादी की… और अब उसी झूठ की कीमत जेल में चुकानी पड़ रही है।

शहजाद अहमद, 23 साल का युवक, जिसने बीकॉम किया और पुलिस में भर्ती का सपना देखा। मुरादाबाद में रहकर यूट्यूब से बोलचाल सीखी, सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में वीडियो बनाकर खुद को इंस्पेक्टर दिखाया। यहां तक कि मुरादाबाद की पुलिस लाइन के पास से असली जैसी वर्दी सिलवाकर रुतबा झाड़ता रहा। उसका इरादा केवल एक था — उस लड़की को हासिल करना जिससे वह मोहब्बत करता था।

दिसंबर 2024 में उसने खुद को हाफिजगंज थाने का पुलिस अधिकारी बताकर शादी रचा ली। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे झूठ की परतें गिरने लगीं। न कोई नौकरी, न कोई पोस्टिंग, और दिन भर गली-कूचों में घूमना… पत्नी को शक हुआ और उसने 3 जून 2025 को थाना बारादरी में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस जांच में सामने आया कि शहजाद के पास फर्जी आधार कार्ड, पुलिस की ड्रेस, बैज, बेल्ट, नाम प्लेट, आईडी कार्ड सब मौजूद थे — सबकुछ नकली था।

पूछताछ में शहजाद ने कबूल किया कि वह सीजीएल और पुलिस की तैयारी कर रहा था लेकिन सफल नहीं हो सका। घर वालों के दबाव और प्रेमिका को खो देने के डर ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि वह नकली इंस्पेक्टर बन गया। मगर मोहब्बत और झूठ का मेल ज्यादा दिन नहीं टिकता। जब पत्नी ने सवाल किए तो उसका जवाब था — प्रताड़ना।

आखिरकार, युवक की मोहब्बत और नौकरी पाने की ये झूठी कोशिश उसे सलाखों के पीछे ले गई। पुलिस ने उसे 300 बेड अस्पताल से हिरासत में लिया, जहां वह इलाज के बहाने छिपा था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में एक मामला सामने आया ,जहां पीड़िता ने बताया कि शहजाद नाम के युवक ने उसके साथ फर्जी इंस्पेक्टर बनकर शादी की । इस शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज किया गया।जांच में आरोपी के पास से वर्दी के दो सेट , पुलिस के बैज के साथ अन्य सामान भी बरामद हुए । जांच में यह भी पता चला कि आरोपी क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर अपने रौब झाड़ता था साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो भी वायरल करता था। पुलिस ने आरोपी को माननीय कोर्ट में पेशकर जेल भेज दियाहै।

यह मामला न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि उस मानसिक दबाव से जुड़ा मामला है, जिसमें आज का बेरोजगार युवा कभी मोहब्बत, कभी करियर और कभी समाज की अपेक्षाओं के बीच पिसता जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!