शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित महामंत्री एवं प्रांतीय संगठन मंत्री जनपद आगमन पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने चांदी का मुकुट और फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया । नवनिर्वाचित प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा प्रदेश के शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध सभी शिक्षक आंदोलन के लिए तैयार है । क्योंकि संघ शिक्षकों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
बहादुरगंज स्थित रोटी गोदाम परिषदीय विद्यालय के परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में स्वागत के उपरांत नवनिर्वाचित प्रांतीय के महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विभाग के उच्च अधिकारी नए आदेश करके शिक्षकों का उत्पीड़न करने कर रहे हैं जिससे पूरे प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित है यदि समय रहते इसमें सुधार न किया गया तो पूरे प्रदेश का समस्त शिक्षक ऐतिहासिक आंदोलन करने को विवश होंगे । समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी ने कहा कि इस जनपद में प्रांतीय दो पदाधिकारी होने के कारण जनपद के शिक्षकों का दायित्व बढ़ गया है ।इसलिए संगठन के आवाहन पर प्रत्येक आंदोलन ऐतिहासिक होना चाहिए ।
स्वागत समारोह में संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, मुनीश मिश्रा, राजकुमार तिवारी, अरुण सिंह भदोरिया, कौशलेंद्र सिंह भदौरिया, शिव किशोर मिश्रा, आदेश अवस्थी, सरताज अली, राजकुमार सिंह , अरविंद त्रिपाठी, आदेश सिंह तोमर , अरविंद सिंह नरेंद्र मिश्रा अरविंद गौतम, धर्मेंद्र सिंह चौहान , धर्मवीर सिंह, विकास मिश्रा, इमरान सईद, नितिन मिश्र, विजय प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सचिन अवस्थी, अश्विनी अवस्थी, अरविंद सिंह, राकेश रोशन,संजय भारती, वारिस अली,समर खान, प्रेमलता शुक्ला, सीमा सिंह शैली चौधरी, बबिता श्रीवास्तव, विनीता चौरसिया, पूजा भार्गव सहित सैकड़ों शिक्षकों ने स्वागत किया।
