ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ल
मेष, आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि होगी दान धर्म परोपकार के कार्यों में मन लगेगा।
वृष, आज के दिन बौद्धिक क्षमता कुछ मंद पड़ सकती है वाद विवाद झगड़ा झांझर से दूर रहे।
मिथुन, आज के दिन अनावश्यक कार्यों से दूर रहें आलोचना से डरे नहीं व्यर्थ के खर्चों से बचने का प्रयास करें।
कर्क, आज के दिन राजकीय तथा न्यायालय संबंधी कार्यों में लाभ होगा अच्छे काम करने की प्रवृत्ति में मन लगेगा।
सिंह, आज के दिन वाद विवाद से दूर रहे अनावश्यक खर्चों से बचने का प्रयास करें अधिक किसी से आशा न रखें।
कन्या, आज के दिन भूमि भवन वाहन तथा भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
तुला, आज के दिन सावधानी बनाकर रखें घर परिवार में सुख शांति नहीं रहेगी जिससे मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।
वृश्चिक, आज के दिन राजकीय एवं न्यायालय संबंधित कार्यों में लाभ होगा बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी।
धनु,आज के दिन राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों में विलंब होगा जिससे मन अशांत रहेगा।
मकर, आज के दिन प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगे भौतिक सुख सुविधाओं में अनेक साधन एकत्रित होगे।
कुंभ, आज के दिन राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्यों में विलंब होगा परिश्रम के अनुकूल लाभ नहीं प्राप्त होगा।
मीन, आज के दिन व्यवसाय एवं रोजी रोजगार में बाधा आ सकती है परिजनों को कठिनाई से गुजरना पड़ सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पिंगल नाम संवत्सर
फाल्गुन मास
शुक्ल पक्ष:
5 मार्च2025
दिन बुधवार
षष्ठी तिथि
राहु काल दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक
अमृत चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
शुभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
