बरातियों को लेकर लौट रही कार नैनीताल हाइवे पर खंभे से टकराई, एक की मौत पांच घायल

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़ । बहेड़ी से बरातियों को लेकर लौट रही कार नैनीताल हाइवे पर जादौंपुर के पास एक खंभे से टकरा गई।जिसमें छह बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान 27 वर्षीय शिवम् कुमार पुत्र नुकता प्रसाद निवासी पीपलसाना चौधरी की मौत हो गई। भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी  मोहन लाल के बेटे अनिल कुमार की बारात सोमवार की शाम बहेड़ी के गांव भूड़ा  गई थी।

 

 

बारात में खाना व जयमाला कार्यक्रम के बाद कुछ बाराती बुलैरो कार से घर वापस लौट रहे थे।रात करीब बारह बजे नैनीताल हाइवे पर जादौंपुर के पास बुलैरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर खड़े स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई।जिससे खंभा भी टूट गया और कार डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर रुकी।कार मे बैठे शिवम कुमार,27 वर्ष ,राकेश कुमार, कार चालक अन्नू, छत्रपाल, रवि, विकास गुप्ता निवासीगण पीपलसाना चौधरी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ऐम्बुलेंस से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान शिवम् की मौत हो गई।

 

 

बाकी पांचों घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।शिवम् की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।शिवम की 25 मार्च 2023 को शादी हुई थी। पत्नी निकिता का तो रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शिवम् के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शिवम् तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!