कासगंज। सोरों थाना क्षेत्र के गांव ठठेरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने किसान को खेत पर घेर कर एक नहीं चार गोली मार दी। गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल से अलीगढ रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।
घटना सोमवार की दोपहर एक बजे के लगभग की है।
बताया जा रहा ठठेरपुर निवासी उमेश पुत्र सुंदर लाल अपने खेत से सोनालीका ट्रैक्टर ट्रोली लेकर परिजनों के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच ठठेरपुर तिराहे से पूर्व संजीव, रेखपाल, शीलेंद्र पहुंच गये। ट्रैक्टर रोक कर उमेश को एक दो गोली नहीं बल्कि चार गोलिया मार दी। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पडे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल उमेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
जहां गंभीर हालत में चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। घायल को अलीगढ भेजा गया है।
