शराब की दुकान हटवाने के लिये ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन 

SHARE:

बहेड़ी। इटोआधुरा गांव के ग्रामीणों ने शिव मंदिर के पास तथा दलित बस्ती के बीच स्थित शराब की दुकान हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार  को ज्ञापन सौंपा। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आवाकारी एवं मध निषेध मंत्री को शिकायती पत्र भेजे हैं।थाना बहेड़ी के ग्राम इटौआधुरा निवासी राकेश गंगवार, मुकेश शर्मा, मोहन स्वरूप,, विनीता, पार्वती,  रूकमणि, खेमकरन, गंगाराम आदि मंगलवार को एकत्र होकर तहसील परिसर पहुंचे।

 

 

 

उन्होंने शिकायत की कि गांव के शिव मंदिर व दलित बस्ती के बीच खुली शराब की दुकान के पास शराबी अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलोच करते हैं जिससव गांव की महिलाओं और शिव भक्तों को पूजा करने में असुविधा होती है। गांव के नावालिग़ बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं। शराब की दुकान हटवाने के लिये उन्होंने पिछले दिनों तहसील दिवस में एक ज्ञापन भी दिया था जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि शराब की आदी हो चुके लोग लोग घरों के बर्तन बेचकर शराब का सेवन कर रहे जिससे परिवारों में कलह की स्थिति बन रही है। इसके अलावा शराब पीकर गलियों में गाली गलौज करने वाले लोगों की वजह से भी माहौल विषाक्त हो रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!