शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गाँव बंजरिया में ग्राम समाज की ज़मीन पर खड़े 60 वर्ष पुराने पाकड़ के पेंड़ को बेच दिया।जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणो ने ठेकेदार व ट्रेक्टर ट्राली चालक को लकड़ी भरी ट्राली सहित पकड़कर चौकी बंजरिया पुलिस को सौंप दिया।वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना वन विभाग को दे दी है।वन विभाग की तरफ से ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीण विमल सिंह आदि ने वताया कि उनके गाँव में श्मशान भूमि के पास ग्राम समाज की जमीन पर 60 वर्ष पुराना पाकड़ का पेंड़ खड़ा था।जिसे गाँव के ही कैमुद्दीन ने गाँव पंवडिया थाना खजुरिया जनपद रामपुर निवासी ठेकेदार इजाज अली को चोरी से बेंच दिया।जानकारी होने पर अन्य ग्रामीणो के साथ मौके से लकड़ी भरी ट्राली,ठेकेदार व ट्रेक्टर चालक गाँव बिसारतनगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर निवासी आरिफ को पकड़ कर चौकी बंजरिया पुलिस को सूचना दें दी।
पुलिस ने लकड़ी भरी ट्राली को कब्जे में लेकर ठेकेदार और चालक को हिरासत में ले लिया है।जबकि लकड़ी बेचने बाला ग्रामीण मौके से भाग गया।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया सूचना वन विभाग को दें दी है।वन विभाग की तरफ से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
