छेड़खानी के आरोपी युवक गिरफ्तार, माफी मांगने का वीडियो वायरल

SHARE:

बरेली।

कैंट थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे हाथ जोड़कर अपने कृत्य पर पछतावा जताते हुए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने कहा कि उनसे गलती हो गई और वे दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

 

बताया जा रहा है कि घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि बाइक सवार दो युवक उनकी पुत्री का पीछा कर रहे थे और रास्ते में छेड़खानी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके नाम आसिफ और शोएब बताए गए हैं। पुलिस ने बाइक को ट्रेस कर लोकेशन निकाली और छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर कहा – “साहब, हमसे गलती हो गई, अब कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे। लड़कियां हमारी बहन जैसी हैं, हमें माफ कर दो।”

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!