भोजीपुरा (बरेली)। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए भोजीपुरा पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चोर को नाजायज हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित है और उसके पास से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
थाना भोजीपुरा के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि एसआई सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ अपराधियों की तलाश में अभयपुर की ओर गश्त पर थे। अभयपुर पावर हाउस के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
तलाशी के दौरान युवक की कमर से एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहर सिंह निवासी जटऊ पट्टी थाना भोजीपुरा बताया।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मोहर सिंह शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ हाफिजगंज व भोजीपुरा थानों में लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
