एंकर के बयान से भड़का वाल्मीकि समाज, बरेली में प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

SHARE:

बरेली।देश के एक टॉप फाइव चैनल में एंकरिंग करने वाली के एक महिला के बयान के चलते  बरेली ही नहीं आसपास के जिलों में वाल्मीकि समाज की नाराजगी देखने को मिल रही है।

 

दरसल एंकर द्वारा भगवान वाल्मीकि पर कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में सोमवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज (भावाआधस) के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अंशु आर्य के नेतृत्व में हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक शो की एंकर ने भगवान वाल्मीकि को “चोर-डाकू” कहकर अपमानित किया, जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। समाज के लोगों ने कहा कि भगवान वाल्मीकि वह महान ऋषि हैं जिन्होंने रामायण की रचना, माता सीता को आश्रय, और लव-कुश का पालन-पोषण किया था। ऐसे में उनके प्रति अपमानजनक शब्द बोलना असहनीय है।

इस मौके पर उमेश कठेरिया (एससी-एसटी सदस्य), रंजीत सिंह कोठोरी (केन्द्रीय प्रचारक) और मनोज भारती (पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष) ने प्रशासन से मांग की कि एंकर के  खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्हें न्यूज चैनल से तत्काल हटाने और मीडिया संस्थानों में प्रतिबंधित करने की भी मांग की गई।

वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में हरीश बाबू वाल्मीकि, सुनील भारत, विशाल, सुरजीत, अशोक कुमार, गुड्डू, बंटी, सुरेन्द्र चौधरी, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!