बरेली : सिटी स्टेशन पर प्वाइंटस मैन के पद पर तैनात पर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची किला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिटी स्टेशन पर प्वाइंटस मैन के पद पर तैनात रेनू पासवान ड्यूटी करने के बाद अपने क्वार्टर पर चली गई थी। उसके बाद उनका शव क्वार्टर पर फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल अभी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक वह रेनू पासवान की कॉल डिटेल की जांच करेगी जिससे मामला साफ हो सकेगा।