रोड किनारे पड़े पेड़ से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

SHARE:

बहेड़ी। एक मोटसाइकिल रोड किनारे पड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद उनके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई लेकिन परिजनों ने पुलिस को शवों को उठाने नही दिया और वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के समझाने पर काफ़ी देर बाद उन्होंने शवों को उठाने दिया।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी के गांव जसाईनागर निवासी धर्मपाल और हरपाल बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल से बहेड़ी दवा लेने के लिये जा रहे थे। जब वह बिजौरिया गांव पहुंचे तो सड़क किनारे कटे पड़े पेड़ से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजन औऱ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद कोतवाल प्रवीण सोलंकी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए।

 

जब पुलिस ने शवों को रोड पर से उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने शवों को उठाने नही दिया। उनका कहना कुछ दिन पूर्व आई आंधी बारिश में यह पेड़ गिर गया था, जिसे बिजौरिया के कुछ ग्रामीण काट रहे थे लेकिन पीआरवी पुलिस ने ग्रामीणों को पेड़ काटने नही दिया और हड़काकर उनसे पैसे भी ऐंठ लिए। इसके बाद परिजन व ग्रामीण पीआरवी के सिपाहियों को बुलाने की मांग कर धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफ़ी समझाने के बाद परिजनों ने शवों को उठाने दिया जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!