आंवला। हिंदू जागरण एवं स्वाभिमान सेवा समिति के बैनर तले हिंदू संगठनों ने आईएमसी प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली और मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम आंवला एन राम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा के द्वारा बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन संबंधी आयोजन की घोषणा की गई थी जिसमें हिंदू युवतियों की मुस्लिम युवा पुरुषों से निकाह करवाकर सभी का सामूहिक धर्म परिवर्तन करने की योजना है। जिसके लिए अनुमति मांगी गई थी। जिसका समस्त जनमानस इसका पुरजोर विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी धर्म परिवर्तन किसी व्यक्ति की स्वतंत्र इच्छा और उस धर्म में जिसमें वह जाना चाहता है पहले से आस्था और उसके अनुपालन करने की स्थिति में ही मान्य होगा।
लव जिहाद के माध्यम से हिंदुओं का धर्म परिवर्तन बड़े पैमाने पर किया गया है। उक्त प्रयास भी उसी क्रम का अगला कदम साबित होगा। जिसे हम कड़ा विरोध करते हैं। बताया उक्त मौलाना को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पूर्व में भी जमानत देते हुए कहा था कि किसी भी अनुचित क्रियाकलाप में यह भागीदार नहीं होंगे। परंतु इसके बावजूद भी आईएमसी प्रमुख के द्वारा यह आयोजन कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कृत्य किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व एक प्रकरण में उक्त प्रमुख को भगोड़ा घोषित भी किया गया था। उसके बावजूद भी खुली चुनौती दी जा रही है। उन्होंने उक्त मौलाना के द्वारा संचालित संगठन आईएमसी व मौलाना के विरुद्ध जांच कर अभियोग पंजीकृत करते हुए संगठन पर रोक लगाकर उचित कठोर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गैर कानूनी तरीके से कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उक्त मौलाना वर्ष 2010 में बरेली में हुए दंगों का मुख्य आरोपी भी है। गहनता से जांच कर अभियोग पंजीकृत करके तत्काल जेल भेजा जाए और धर्म परिवर्तन करने की अनुमति नहीं दी जाए। इस दौरान जयदीप पाराशरी, अतुल सिंह एडवोकेट, राहुल सिंह, अश्वनी सिंह भदौरिया एडवोकेट, वैभव शर्मा, शक्ति सिंह, विमल गुप्ता, आशीष हिंदू, रामवीर प्रजापति, अमित शर्मा, अभय चौहान, बच्चन सिंह, मनोज सिंह एडवोकेट, दीपक कठेरिया, तुलसी हिंदू, परग गुप्ता, अनिल कश्यप, चंद्र मोहन, गोपाल सिंह उर्फ गुड्डू फौजी आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
