News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

युवती ने गैर समुदाय के युवक पर लगाए गंभीर आरोप , जानिए क्या क्या है युवती के आरोप ,

बरेली :  बारादरी की थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने गैर समुदाय के युवक पर शारीरिक शोषण करने के साथ कई अन्य गंभीर आरोप लगाए है। युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय आकर की है।  युवती ने बताया कि वह एक शोरूम पर काम करती है जहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई , जिसने अपना नाम लकी खान बताया।  लकी ने उसे कुछ ही मुलाकात के बाद शादी के झांसे में ले लिया और उसके साथ अपने ही दूसरे घर पर शारीरिक शोषण करने लगा।  जब उसने लकी के बारे में जानकारी की तो पता चला क  युवक का  नाम मोहित सक्सेना निवासी मणिनाथ है ।
 युवक उसे धोखा देकर डेढ़ लाख रूपए ले चुका है जिसमें 76 हजार रूपय उसने ऑनलाइन ट्रांसफर किये है।  जब उसने मोहित से अपनी रकम वापस मांगी तो उसने कहा कि उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है।  वह उसे इंटरनेट पर वायरल कर देगा। इसके बाद मोहित ने उसे अपने घर से गाली गलोच के साथ जान से मारने की धमकी दे भगा दिया।  पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर मोहित उर्फ वासु से उसकी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।  एसएसपी ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए है।

Related posts

अंधेरे में खंभे से टकराये बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

newsvoxindia

जानिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम से क्या होते है फायदे , भारत में कब आया था अस्तित्व में , 

newsvoxindia

जीआरएम  स्कूल में मनाई गई हीरक जयंती ,स्कूली बच्चों ने पेश की एक से बढ़कर कार्यक्रम ,

newsvoxindia

Leave a Comment