भगवान स्वरूप राठौर
बरेली । भोजीपुरा में एक महिला ने शारिरिक शोषण से परेशान होकर एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी । इतना ही नहीं उसका शव भी दरवाजे पर फेंक दिया । पर पीएम रिपोर्ट ने मामले के खुलासे करने में पुलिस की मदद कर दी । पुलिस की जांच में पता चला कि जरी कारीगर इकबाल महिला का शारीरिक शोषण कर रहा था । महिला ने परेशान होकर जरी कारीगर की हत्या कर दी।जरी कारीगर की पत्नी ने दो दिन पहले गांव के एक दंपती के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया । महिला का आरोप था कि उसके पति के पड़ोस की महिला से प्रेमप्रसंग था उसने अपने पति से मिलकर हत्या को अंजाम दिया है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी जरी कारीगर इकबाल अहमद ( 35 ) 30 जनवरी को गला दबाकर हत्या कर शव मकान के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर फेंका था। पुलिस हादसा मानकर चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह साफ हुई और एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई।
मृतक इकबाल अहमद की पत्नी शहनाज भोजीपुरा थाने में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसके पति के गांव के इदरीश की पत्नी से प्रेम संबंध थे।वह 29 जनवरी को अपने पति के साथ मायके भोजीपुरा के ही गांव खानपुर में अपने पिता की बरसी में गई थी।पति उसे छोड़ने के बाद घर वापस आ गए थे। रात में इदरीश की पत्नी रबीना ने उसके पति को घर बुलाकर पति के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर शव उसके दरवाजे पर फेंक दिया ।
30 जनवरी की सुबह इकबाल अहमद का शव मकान की मुख्य सीढ़ियों पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आने के साथ ही चोटों के छह निशान भी आए थे। मृतक की पत्नी शहनाज की तहरीर पर पुलिस ने गांव के इदरीश व उसकी पत्नी रबीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र में जरी कारीगर की हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि जरी कारीगर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था जिससे परेशान होकर उसने इकबाल की हत्या कर दी।