News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

नवागत डीएम रविन्द्र कुमार ने लिया चार्ज ,पहले ही दिन कलक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण,

 

बरेली। नवागत डीएम रविन्द्र कुमार ने डीएम बरेली के रूप में चार्ज ले लिया। डीएम रविन्द्र कुमार ने चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कई विभागों का निरीक्षण किया । निरीक्षण करने के बाद डीएम बरेली ने विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों से शासन स्तर पर जिले की स्थिति के बारे में पूछा । इसके बाद बरेली की मीडिया से बातचीत करते हुए शहर की बड़ी समस्याओं के बारे में पूछा और जल्द उन पर काम करने की बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि वह शासन की नीति के मुताबिक ही काम करेंगे।

 

बरेली डीएम रविन्द्र कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि जिला अधिकारी होने के नाते उनसे सरकार की जो प्राथमिकताएं है , वह जिला प्रशासन की भी प्राथमिकताएं हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि योजना को समय पर पूरा करने के साथ उन्हें पूरा किया जाए । वह भी मेरी  प्राथमिकता हैं। जनमानस की जो भी शिकायतें है उन्हें समय से प्रभारी तरीके से निपटाया जाए । यह भी उनकी कोशिश रहेगी ।

डीएम रविन्द्र कुमार ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे यह भी माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता है। उस पर भी उनका फोकस रहेगा । उनका यह भी प्रयास रहेगा जिले विकास की रफ्तार तेज हो साथ ही लोगों को रोजगार भी मिले।

Related posts

छठ पर्व पर जगह -जगह आयोजन  , 

newsvoxindia

SHAHJHANPUR News : राम प्रसाद बिस्मिल की पुण्यतिथि पर पहुचेंगे  शाहजहांपुर मुख्य सचिव,

newsvoxindia

Today Rashifal: भगवान विष्णु और सूर्य की पूजा- अर्चना देगी अपार संपन्नता, जानिए कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment