छात्र -छात्राएं आगे बढ़े तरक्की करें लेकिन आपने मां बाप को न भूलें  : गवर्नर आनंदीबेन  

SHARE:

बरेली : उत्तर प्रदेश की  शिक्षा जगत  में अपनी खास पहचान  रखने वाली  महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने  आज अपना 20 वां दीक्षांत समारोह मनाया ।  इस दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदी पटेल भी शामिल हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम के  84 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए  गोल्ड मेडल पाने वालों में 70 छात्राएं और 14 छात्रों को  पदक प्रदान किए।   कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेश उपाध्याय और बरेली के सांसद सन्तोष गंगवार के साथ गांधी नगर गुजरात आईआईटी के निदेशक रजत मूना भी उपस्थित रहे।
  कार्यक्रम में बोलते हुऐ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा की आगे बढ़े तरक्की करें लेकिन आपने मां बाप को कभी न भूलें।  उन्होने यह भी कहा की देश निरंतर आगे बढ रहा है इसमें युवाओं की बड़ी भूमिका है।   उन्होने यह भी बताया कि   नई शिक्षा नीति से पाठयक्रम में आमूल चूल परिवर्तन हो रहा है।   आने वाले समय में विश्व विद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए।  उन्होने कहा की G 20, के देश के प्रतिनिधियों को देश के वारे में बताने में विश्वविद्यालयों की भी भूमिका रहेगी
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!