बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल बूथ स्तर पर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अभियान में सर्वाधिक सक्रिय भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी नजर आ रही है ।
Advertisement
भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की दो-तीन दिसंबर को मतदान केदो पर नए मतदाता जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह नए मतदाताओं को सूची में जुड़वाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी अपील की कि जिन मतदाताओं के स्थान परिवर्तन हो गए हैं उसमें भी पुरानी सूची देखकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं का सहयोग करें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 6