News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

एक बीधा जमीन के लिए बेटे ने पिता की हत्या , पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश में जुटी ,

कमलेश शर्मा ,

यूपी के शाहजहांपुर  में  एक बेटे ने अपने पिता की एक बीघा जमीन के लिए  कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर फरार हो गया।  घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई।  जिसने भी घटना को देखा और सुना उसने यही सवाल किया क्या एक बेटा ऐसा भी कर सकता है।  घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ हत्यारोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी।

घटना  जलालाबाद  क्षेत्र के धियरपुरा गांव की है  जहा  गांव के 80 वर्षीय शरीफ आज सुबह अपने खेत में बने ट्यूबवेल परिसर में बैठे थे तभी उनके बेटे बशीर ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  सीओ मस्शा सिंह  ने बताया कि छह महीने पहले शरीफ के एक बेटे की मौत हो गयी थी, जिसके बाद उसने अपनी एक बीघा जमीन छोटे बेटे की पत्नी के नाम कर दी थी। इसे लेकर बशीर काफी नाराज था और इसी वजह से उसने पिता की हत्या की।  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।

Related posts

नवाबगंज के कुंडरा कोठी में मिला युवक का शव

newsvoxindia

जानिए जुलाई माह का राशिफल ,क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

रक्तदान से बढ़कर समाज में कोई सेवा नहीं – मेहताब सिद्दीक़ी

newsvoxindia

Leave a Comment