चेयरमैन ने बेटी को किया सम्मानित
देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियां के कस्बा मुंडिया जागीर निवासी कारचोबी का काम करने वाले फैयाज अंसारी की बेटी खुशबू अंसारी का चयन नीट में हुआ है। उसने परीक्षा में 666 अंक पाकर ओबीसी श्रेणी में 7355 वीं रैंक हासिल की है।पिता के सपने को पूरा कर कस्बे का नाम रोशन करने वाली खुशबू अंसारी को नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अन्सारी ने उसके घर जाकर उसे सम्मानित करा। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अजीम अन्सारी उर्फ टिटू , शमसुल कमर आदि मौजूद रहे।