फतेहगंज पूर्वी। बेटी को देखने बाहर गया पिता।घर की दीवार काट कर चोरों ने लाखों के जेवरात साफ कर दिए।दूसरे घर को भी चोरों ने निशाना बनाकर लाखों का सामान समेट लिया।गांव में दो घरों की चोरी से दहशत फैल गई।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव हरेली अलीपुर के भानु प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया इलाज के दौरान अपनी बेटी को देखने फरीदपुर गया हुआ था।घर पर दूसरी बेटी आंगन में सो रही थी।आरोप है कि देर रात चोरों ने मकान के पीछे की दीवार काटकर घर में रखा बेटी का सोने का हार, झुमकी, झाले, अंगूठी और कुछ रूपपो की नगदी को समेट कर ले गए। वही गांव में सुमित के घर की दीवार को काटकर घर में रखे सोने के टॉप्स, चांदी की पाजेब व कुछ रुपए की नगदी भी समेट ले गए।
सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो गांव में हाहाकार मच गया।दो घरों में चोरी होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।भानु प्रताप सिंह ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
