बरेली । उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री एवं सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने बरेली में आज अधिकारियों के साथ जिले की समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान , डीएम रविन्द्र कुमार के साथ जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के अधिकारियों के समीक्षा बैठक करते हुए जिले की कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर बात की। वही जनप्रतिनिधियों से भी उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा ।
मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विस्तृत चर्चा होने के साथ कई योजना बनी । जिस पर आगे काम होगा। उन्होंने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि बरेली में कानून व्यवस्था अच्छी है।यूपी में कानून का राज है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी इस दिशा में भी काफी काम किया हैं।
बरेली में नाथ मंदिरों कॉरिडोर के रूप् में विकसित किया जा रहा हैं। जल्द बरेली पर्यटन के रूप में उभरेगा।मंत्री जयवीर ने देवरिया की घटना के बारे में कहा कि सरकार देवरिया की घटना को सरकार गंभीर हैं। सीएम भी गंभीर है। उसी का परिणाम है कि तमाम अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे । वही मंत्री ने यह भी बताया कि राजस्व से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम के साथ एसडीएम न्याय, तहसीलदार के साथ तहसीलदार न्याय का पद सृजित किया गया है।
